Follow Us:

राजीव भवन पहुंचे शिंदे, कार्यकर्ताओं की अनुशासनहीनता से नेता हुए परेशान

पी. चंद, शिमला |

कांग्रेस हिमाचल प्रभारी सुशील कुमार शिंदे कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में पहुंच गए हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, कैबिनेट मंत्री जीएस बाली, विद्या स्टोक्स, कौल सिंह ठाकुर व ठाकुर सिंह भरमौरी बैठक में पहुंचे। गुरुवार को हालांकि किसी के खिलाफ नारेबाजी नहीं की गई, लेकिन मुख्यमंत्री के पक्ष में जमकर नारेबाजी की गई। नारेबाजी कर रही इस भीड़ में से नेताओं को PCC की बैठक में पहुंचने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

इस दौरान मुख्यमंत्री से गुड़िया मामले में सीबीआई की आधी अधूरी स्टेटस रिपोर्ट हाइकोर्ट में पेश करने के बारे में पूछा गया। इस पर मुख्यमंत्री वीरभद्र ने कहा कि सीबीआई केंद्र की बड़ी जांच एजेंसी है, इसलिए वह कोई कमेंट नहीं करना चाहेंगे।

कांग्रेस की बैठक से पहले यहां अनुशासनहीनता नज़र आई। नारेबाजी कर रही भीड़ के बीच बड़ी मुश्किल से नेता बैठक में पहुंचे, जबकि शिंदे के साथ आई अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सचिव रंजीत रंजन को तो बड़ी मशक्कत के बाद बैठक में पहुंचीं। वह तो ये कहते हुए सुनीं गई कि बड़ी मुश्किल से धक्के खाते हुई बैठक में पहुंची हैं।