Follow Us:

युवाओं का साथ ना मिलना रहा कांग्रेस की हार का कारण: सुक्खू

नवनीत बत्ता |

हिमाचल विधानसभा चुनावों के मतदान के बाद कांग्रेस ने हार लिए चिंतन शुरू नहीं किया है, लेकिन पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने स्तर पर कांग्रेस की हार की वजह सामने रख दी है। सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश के युवाओं को अपने साथ नहीं जोड़ पाई और बीजेपी को इन युवाओं का फायदा मिला।

सुक्खू ने कहा कि हिमाचल में इस बार जिस तरह मतदान किया गया है, उससे एक बात स्पष्ट होती है कि सारा बुद्धीजीवी वोट कांग्रेस को पड़ा है, जबकि बीजेपी की बहकावे में उनको वोट पड़ा है। इस बुद्धीजीवी समर्थन में यदि कांग्रेस की पकड़ युवाओं तक होती तो फिर शायद प्रदेश में बीजेपी की सरकार कभी नहीं बनती।

गौरतलब है कि सुजानपुर में युवाओं का बड़ा समर्थन कांग्रेस उम्मीदवार राजेंद्र राणा को मिला है। पूरे हमीरपुर जिला में कांग्रेस को युवाओं का अच्छा योगदान मिला है, जबकि बाकी क्षेत्रों में कांग्रेस को युवाओं की मार पड़ी।