प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हिमाचल में तूफानी दौरा जारी है। ऊना में भाषण के दौरान मोदी ने भ्रष्टाचार पर ख़ास तौर पर निशाना साधा और इसके केंद्र में कांग्रेस को खड़ा किया। उन्होंने दावा किया कि हिमाचल में कांग्रेस मैदान छोड़कर भाग गई है।
रैली में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, सांसद अनुराग ठाकुर, प्रदेश प्रभारी मंगल पांडे, प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती भी मौजूद रहे। पीएम मोदी इसके बाद पालमपुर और कुल्लू के ढालपुर में भी सभा को संबोधित करने वाले हैं।
बेनामी संपत्ति वालों पर होगी कार्रवाई
पीएम मोदी ने कहा कि नोटबंदी के बाद कालेधन के खिलाफ अभियान के तहत अब बेनामी संपत्ति वालों पर गाज गिरने वाली है। उन्होंने कहा कि लोग काले धन का एक बड़ा हिस्सा बेनामी संपत्ति में दर्ज किए हुए हैं। ऐसे में इस पर नकेल कसना सरकार की सबसे बड़ी कोशिश है।
एंटी ब्लैक मनी- डे से कांग्रेस को परेशानी
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कालेधन के खिलाफ जंग से कांग्रेस को ज्यादा परेशानी है। 8 नवंबर को एंटी ब्लैक मनी डे मनाया जाएगा। 8 नवंबर को ही नोटबंदी लागू हुई थी।