हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के पुराने नेता अनिल शर्मा के बीजेपी में शामिल होने पर प्रभारी सुशील कुमार शिंदे ने बड़ा बयान दिया है। मुख्यमंत्री वीरभद्र के बोल बोलते हुए शिंदे ने कहा कि सुखराम परिवार के बीजेपी में जाने से पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ता है और इससे चुनावों में कोई नुकसान नहीं होगा।
दिवाली से पहले आएगी कांग्रेस की लिस्ट
कांग्रेस कमेटी की बैठक खत्म होने पर शिंदे ने कहा कि अधिकतम नामों पर सहमति बन चुकी है और दिवाली से पहले कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की लिस्ट को पब्लिक कर देगी। मैंने हिमचाल में चारों लोकसभा क्षेत्र घूमे हैं औऱ सभी जगह कांग्रेस की लहर ही नज़र आती है। विकास के दम पर एक बार फिर कांग्रेस हिमाचल में सरकार बनाएगी।