Follow Us:

कांग्रेस प्रभारी शिंदे 3 अगस्त को आएंगे धर्मशाला

नवनीत बत्ता |

कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी सुशील कुमार शिंदे अगस्त के पहले सप्ताह में हिमाचल आ रहे हैं। हिमाचल में सबसे पहले वह दूसरी राजधानी धर्मशाला में 3 अगस्त को दस्तक देंगे और कुछ नेताओं से मिलकर उन्हें गुर मंत्र देंगे।

सूत्रों को मुताबिक, शिंदे 3 तारीख को धर्मशाला में प्रदेश के सभी जिला और ब्लॉक अध्यक्षों से मुलाकात करेंगे और फिर 4 तारीख को मीडिया से रुबरु होंगे। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के कुछ बड़े चेहरे भी मौजूद हो सकते हैं।

वहीं, शिंदे के धर्मशाला दौरे पर राजनीतिक पंडितों की चर्चाएं भी शुरू हो चुकी हैं। बताया जा रहा है कि पहले शिंदे का दौरा शिमला में होना था लेकिन कोटखाई मामले में सरकार के प्रति जनता को रवैये को देखते हुए इसे धर्मशाला में शिफ्ट कर दिया गया है।