पंचायती राज चुनाव के चलते प्रदेश में आचार संहिता लागू है। ऐसे में प्रदेश में लगे सरकार की योजनाओं के बड़े-बड़े होर्डिंग पर कांग्रेस पार्टी ने सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि जगह-जगह लगे होर्डिंग मतदाताओं को प्रभावित करने का काम कर रहे हैं। जिसको लेकर मंगलवार को कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने राज्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात कर इन्हें हटाने या कवर करने कि मांग की है।
राठौर का कहना है इस मामले को लेकर पहले भी उन्होंने पत्र लिखा था लेकिन मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की गई जिसके चलते आज वह स्वयं चुनाव आयुक्त से मिलने पहुंचे है। उन्होंने कहा कि होर्डिंग को या तो ढक दिया जाए या हटा दिया जाए और जल्द इस कार्य के लिए जिला उपायुक्तों को आदेश जारी किए जाए। राठौर की मांग पर चुनाव आयुक्त ने उन्हें आश्वस्त करते हुए इस पर जल्द कार्रवाई की बात कही है ।