Follow Us:

मंडी जिले में तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी भाकपा, बैठक कर तैयार की रणनीति

बीरबल शर्मा |

हिमाचल प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मंडी जिला की 3 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने की तैयारी कर रही है। जिला मुख्यालय में आयोजित पार्टी की बैठक में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर रणनीति तैयार की गई। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की जिला इकाई की एक बैठक कामरेड जोगिंदर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें जिला भर के अनेकों साथियों ने भाग लिया।

भाकपा केमंडी जिला के सचिव ललित ठाकुर ने बताया कि यूं तो बैठक में पार्टी सदस्यता के नवीनीकरण तथा सांगठनिक ढांचे को मजबूत किए जाने पर गहन चर्चा की गई। जबकि प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव पर भी प्रमुखता से साथियों ने अपने विचार रखे। उन्होंने बताया कि मंडी से सदर, दर्ंग तथा सिराज विधानसभा क्षेत्रों से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी चुनाव लड़ने का मन बना रही है।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय परिषद के पूर्व सदस्य कामरेड देशराज ने बैठक में उपस्थित साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की वर्तमान भाजपा सरकार युवाओं को रोजगार मुहैया करवाने में पूरी तरह विफल रही है जबकि शिक्षा के क्षेत्र में भी इस सरकार के कार्यकाल में कोई उल्लेखनीय कार्य नजर नहीं आ रहा है। लिहाजा वर्तमान सरकार से युवाओं का मोहभंग हो रहा है।

किसान नेता हरदेव सिंह और अमर चंद वर्मा ने कहा के भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी तथा अखिल भारतीय किसान सभा पूरे प्रदेश भर में फोरलेन तथा अन्य सड़क मार्ग और परियोजनाओं में विस्थापितों के आंदोलन का समर्थन करती है तथा उनकी मांगों के साथ हमेशा खड़ी रहेगी। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व जिला सचिव प्रशांत मोहन ने कहा कि पार्टी का हिमाचल प्रदेश राज्य सम्मेलन इसी वर्ष मई में संभावित है जिसकी मेजबानी मंडी जिला में किए जाने पर विचार किया जा रहा है।