Follow Us:

कांग्रेस में घमासान: बाली को CM कैंडिडेट बनाने की उठी आवाज़

समाचार फर्स्ट डेस्क |

हिमाचल कांग्रेस में घमासान अब किसी नतीजे पर पहुंच सकता है। कांगड़ा में कांग्रेस विधायक दल तथा पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में जीएस बाली को सीएम कैंडिडेट बनाए जाने की आवाज उठी है। कांगड़ा के पूर्व  विधायक सुरेंद्र काकू ने जीएस बाली को 2017 विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने की आवाज उठाई है।

काकू ने पैलेस में कहा कि वर्तमान में हिमाचल की जनता जीएस बाली में नई ऊर्जा देख रही है। उन्हें युवाओं समेत हर तबके का समर्थन मिल रहा है और लोग उनसे जुड़ रहे हैं। बाली के नेतृत्व में अगर कांगड़ा जिले में टिकट का वितरण होता है तो यहां की सारी सीटों पर जबरदस्त जीत होगी।

गौरतलब है कि इससे पहले नगरोटा की जनसभा में जीएस बाली के लिए सीएम बनने के नारे लगे। इस दौरान मंच से भी कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने जीएस बाली के नेतृत्व को आगे रखने की मांग प्रदेश प्रभारी शिंदे के सामने रखी। यही नहीं कुछ नेता तो इससे आगे निकलते हुए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को भी कटघरे में खड़ा कर दिया।