केंद्र ने प्रदेश सरकार को टूरिज्म विकसित करने के लिए 19 हजार करोड़ रूपये प्रदान किए है। प्रदेश के अनछूए क्षेत्रों में पर्यटन को डिवेलप करने के लिए प्रदेश सरकार के विधायकों ने भी पढ़ाई करना शरू कर दी है। इसी कड़ी में हिमाचल सरकार की तरफ से 6 सदस्यीय विधायकों की टीम,टूरिज्म के बारे में जानकरी लेने के लिए सिक्किम गई थी। वहां जाकर विधायकों ने पर्यटन को विकसित करने के टिप्स सीखे।
नूरपुर के विधायक राकेश पठानिया ने आज धर्मशाला में कहा कि सिक्किम की तर्ज पर हिमाचल के एक ज़िले को डिवेलप करने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए वह सरकार को प्रस्ताव भेजेंगे।
उन्होंने कहा कि धर्मशाला में बुद्धा पार्क बनाने का प्रस्ताव भी सरकार को भेजा जा रहा है। कांगड़ा चाय और ऑर्गेनिक खेती को भी प्रमोट किया जाएगा। इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री से मिलकर जल्द काम शुरू करवाने का आग्रह किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही एक डेलिगेशन गुजरात जाकर पर्यटन को विकसित करने की जानकारी हासिल करेंगे।