सुजानपुर विधानसभा में पिछले कुछ समय से पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल जिस रह से सक्रिय हैं उससे वर्तमान विधायक राजेंद्र राणा की चिंताओं का बढ़ना लाजमी है। धूमल ने एक बाद एक कई कांग्रेस के सिपहसालारों को ध्वस्त किया है। पिछले 50 दिनों के घटनाक्रम पर नज़र दौड़ाएं तो कांग्रेस के अधिकांश चेहरों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है।
महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष टौणीदेवी और फिर सुजानपुर की पिन्को देवी के बाद सुमन अटवाल बीजेपी में शामिल हो गईं। यही नहीं कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष बालम जो कि टिब्बी के प्रधान हैं, उन्होंने भी बीजेपी में का दामन थाम लिया। इन लगातार हो रहे बदलाव से राणा के कैंप में हलचल जरूर है।
ब्लॉक समिति के चुनावों में बीजेपी को जरूर झटके के रूप मैं देखा जा रहा है लेकिन सूत्रों की माने तो वहां पर भी उपाध्यक्ष ब्लॉक समिति खिलाफ़ सदस्य थे ना की बीजेपी और कांग्रेस को लेकर वहां कोई चर्चा थी। वहीं जिला बीजेपी अध्यक्ष अनिल ठाकुर भी कहते हैं की विधानसभा चुनावों में जो चूक बीजेपी से सुजानपुर में हुई थी उसको सुधारने का काम किया जा रहा है।