बीजेपी से मक्यमंत्री पद के उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस राज में प्रदेश में पेड़ों का अवैध कटान हुआ। धूमल ने कहा कि प्रदेश में माफिया राज फैला हुआ है और पुलिस पर से लोगों का विश्वास उठ चुका है। पड़ोसी राज्य पंजाब की तर्ज पर चिट्टा हिमाचल में पहुंच रहा है। इसे रोकने के लिए सत्ता में आते ही बीजेपी कड़े कदम उठाएगी।
इसके साथ ही धूमल ने कहा है कि कांग्रेस राज में पेड़ों का अवैध कटान हुआ। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के चुनाव क्षेत्र तारादेवी और वनमंत्री के चुनाव क्षेत्र भरमौर में अवैध रूप से सैकड़ों देवदार के पेड़ काटे गए। तारा देवी में जांच के दौरान सरकार ने इन पेड़ों को झाड़ियां करार दे दिया। जब मामला एनजीटी तक पहुंचा तो वहां से सरकार को फटकार लगी और एक करोड़ 16 लाख रुपये का जुर्माना भी किया गया।
इसके अलावा सरकार को 4 हजार 770 देवदार के पौधे लगाने के निर्देश दिए गए। जबकि, भरमौर का मामला विधानसभा में उठने के बाद सरकार ने वीडियो बनाने वाले शिकायतकर्ता को ही दोषी बना दिया। जिसे बाद में जमानत लेनी पड़ी। जबकि, किसी भी राजनेता पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।