Follow Us:

राज्यसभा से नदारद सांसदों को पार्टी से बाहर करे BJP: दिग्विजय

समाचार फर्स्ट डेस्क |

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने BJP पर तीखा हमला करते हुए कहा कि बीजेपी के सांसद राज्यसभा में आना भी जरूरी नहीं समझते हैं। ऐसे सांसदों के खिलाफ बीजेपी को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए और पार्टी से बाहर करना चाहिए, जो अपनी जिम्मेदारी ही नहीं समझ रहे। 

कांग्रेस नेता ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि अमित शाह ने अपनी असफलता स्वीकार की है। ये संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और वित्त मंत्री अरुण जेटली की हार है।दिग्विजय सिंह ने कहा कि पिछड़ा वर्ग आयोग पर विपक्ष के प्रस्ताव को नजरअंदाज क्यों किया जा रहा था।

अगर सरकार ईमानदारी से पिछड़ा वर्ग कानून को लागू करना चाहती थी, तो आम सहमति बनानी चाहिए थी या फिर अपना बहुमत तैयार करना था। लेकिन, बीजेपी की ओर से तीन लाइन की व्हिप जारी करने के बावजूद सोमवार को राज्यसभा में बीजेपी के 30 सांसद और पांच मंत्री अनुपस्थित रहे। अमित शाह को इन लोगों को पार्टी से निकाल देना चाहिए।

गौरतलब है कि बीजेपी सांसदों की गैर मौजूदगी के कारण पिछड़ा वर्ग आयोग विधेयक से जुड़ा विपक्ष का संशोधन पास हो गया। सरकार को विपक्ष का यह संशोधन मंजूर नहीं था और सरकार इसे खारिज करना चाहती थी। लेकिन, सांसदों के राज्यसभा में न आने पर जब वोटिंग हुई, तो विपक्ष के संशोधन के पक्ष में 75 वोट पड़े, जबकि इसके खिलाफ सिर्फ 54 वोट ही पड़े, जिससे बीजेपी की किरकिरी हुई।