पी. चंद। केंद्र सरकार के पेट्रोल और डीजल पर से उत्पाद शुल्क में 8 और 6 रुपए कम करने को हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष ने मामूली करार दिया है। प्रतिभा सिंह ने कहा कि पिछले काफी लम्बे समय से सरकार ने पेट्रोल व डीजल पर से करोड़ों रुपये कमाए हैं। इसलिए सरकार को बढ़ती महंगाई से लोगों को राहत देनी चाहिए। देश में बढ़ती महंगाई का मूल कारण तेल के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी ही रही है जबकि इसके दामों में ओर कमी करने की जरूरत है।
प्रतिभा सिंह ने भाजपा नेताओं का इस राहत के लिए जन कल्याण का ढ़िढोरा पीटने को हास्यस्पद बताते हुए कहा है कि आज मोदी सरकार को सात सालों के बाद जन कल्याण की चिंता सताने लगी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों और गुजरात में होने वाले चुनाव के चलते ये पैंतरा चला गया है। वाजिब में कोई दाम कम होने वाले नहीं। बजाये ढिंढोरा पीटने के सरकार लोगों को महंगाई से राहत दे।