गुजरात राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस को थोड़ी राहत मिली है। चुनाव आयोग ने कांग्रेस की मांग को मानते हुए दो वोटों को रद्द कर दिया है। दरअसल, कांग्रेस के चाणक्य माने जाने वाले अहमद पटेल राज्यसभा चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन उन्हीं की पार्टी के विधायक उनका खेल बिगाड़ना चाह रहे हैं। इसी क्रम में दो कांग्रेसी विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की जिसके बाद कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल चुनान आयोग से मिलकर इसकी शिकायत की।
हालांकि, चुनाव आयोग के पास बीजेपी का भी प्रतिनिधिमंडल पहुंचा था और तुरंत मतगणना कराने की मांग की थी। बीजेपी ने कांग्रेस के आरोपों को निराधार बता रही है।
मगर, चुनाव आयोग ने संविधान के आर्टिकल 324 के सेक्शन 66 (रिप्रेजेंटेटिव ऑफ पिपल एक्ट) को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस के दो विधायकों की वोटिंग रद्द कर दी।
कांग्रेस का कहना था कि व्हीप जारी होने के बाद कांग्रेस के विधायक अपना मत दिखा नहीं सकते हैं। लेकिन, कांग्रेस जिन दो विधायकों ने ऐसा किया है उनका मतदान रद्द किया जाए।
गौरतलब है कि बीजेपी अब चुनाव आयोग के फैसले को अदालत में चुनौती देने का मन बना रही है। हालांकि, यह खबर अभी सूत्रों के हवाले से मिल रही है। लेकिन, अभी बीजेपी की तरफ से कोई औपचारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।