Follow Us:

CM के बेटे विक्रमादित्य को नया झटका, 4.2 करोड़ की संपत्ति अटैच

समाचार फर्स्ट डेस्क |

हिमाचल प्रदेश में मतदान से ठीक पहले मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और उनके बेटे विक्रमादित्य को तगड़ा झटका लगा है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली स्थित डेरामंडी फॉर्म हाउस की 4.2 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच कर दी है। इसके अलावा ED ने विक्रमादित्य की दो कंपनियों के खिलाफ भी कार्रवाई की है।

शुक्रवार देर शाम ईडी ने इस संबंध में कार्रवाई करते हुए मेसर्स तारिणी इंटरनेशनल और तारिणी इंफ्रा दमनगंगा प्रोजेक्ट की संपत्ति को भी जब्त कर लिया। तारिणी इंफ्रा दमनगंगा प्रोजेक्ट गुजरात के वापी में स्थित है। ईडी की तफ्तीश में ये पता चला था कि करीब 5 करोड़ 9 लाख रुपये वकामुल्ला चंद्रशेखर ने सीएम वीरभद्र सिंह को दिए। ये रकम सीएम के पारिवारिक सदस्यों में बांटी गई।

वकामुल्ला ने अपने तीन बैंक खातों के जरिए ये रकम सीएम और उनके परिवार को ट्रांसफर किए। बेटे विक्रमादित्य सिंह और बेटी अपराजिता सिंह के नाम से 60 लाख रुपये के फिक्स्ड डिपॉजिट किया गया और शेयर खरीदे गए।