हिमाचल प्रदेश बीजेपी नेताओं ने अपने बागी नेताओं और पदाधिकारियों पर कार्रवाई करने का मन तो बना लिया है। लेकिन, किन्ही कारणों के चलते बीजेपी के उच्च पदाधिकारी अपने बागियों पर कार्रवाई सही ढंग से नहीं कर रहे। लिहाजा, जब कोई औधे से छोटा नेता कार्रवाई कर रहा है तो उसे भी नामंजूर कर उच्च पदाधिकारियों पर फैसला छोड़ दिया जा रहा है।
दरअसल, बड़सर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक रहे बलदेव शर्मा ने कमल नयन औऱ राकेश बबली को पार्टी के खिलाफ काम करने के चलते बाहर का रास्ता दिखाया। लेकिन, जब जिला अध्यक्ष अनिल ठाकुर इस बात का पता चला तो उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक बलदेव और हमारे पास नेताओं को बाहर करने की कोई पॉवर नहीं है। जो भी फैसला होगा वे उच्च पदाधिकारी और हाईकमान तय करेंगे।
बता दें कि कमल नयन संघ से जुड़े हैं जबकि राकेश बबली राष्ट्रीय कार्यकारणी बीजेपी के सदस्य हैं। पूर्व विधायक का आरोप है कि इन दोनों नेताओं ने चुनावों के दौरान पार्टी के खिलाफ गतिविधियों का अंजाम दिया है।