पूर्व मंत्री महेंद्र नाथ सोफत की बीजेपी में घर वापसी हो गई है। शिमला में सीएम जयराम ठाकुर और प्रदेश बीजेपी चुनाव प्रभारी टीएस रावत की मौजूदगी में महेन्द्र नाथ सोफत ने अपने समर्थकों सहित बीजेपी में वापसी की।पू र्व मंत्री महेंद्र नाथ सोफत सोलन से ताल्लुक रखते हैं। घर वापसी के बाद महेंद्र नाथ सोहर ने कहा कि बीती बातों को भुलाकर उन्होंने फिर से बीजेपी का दामन थामा है और लोकसभा चुनाव में पार्टी जो भी जिम्मेदारी सौंपीगी उसके लिए वे पूरी मेहनत करेंगे।
वहीं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सोफत के पार्टी में शामिल होने से शिमला लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी को मजबूती मिलेगी। जयराम ठाकुर ने कहा कि महेंद्र नाथ सोफत वैचारिक दृष्टि से पार्टी से ही जुड़े हुए थे। लेकिन परिस्थितियों को देखते हुए इन्हें पार्टी में शामिल नहीं किया जा सका था।
गौरतलब है कि सोफत 2012 में बीजेपी को छोड़कर हिमाचल लोकहित पार्टी में शामिल हुए थे । सोफत 1998 में सोलन विधानसभा से चुनाव हार गए थे लेकिन विजयी कांग्रेस उम्मीदवार मोहिनी के खिलाफ कोर्ट चले गए थे और 2004 में केस जीता लेकिन उपचुनाव में टिकट न मिलने पर बागी हो गए थे। महेंद्र नाथ सोफत शांता कुमार के करीबी माने जाते हैं ।