धर्मशाला में गद्दी समुदाय को लेकर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने बयान क्या दिया, अब इसको लेकर प्रदेश की सियासत बरसात की तरह उफान पर आ गई है। एक बार फिर मुख्यमंत्री के खिलाफ बीजेपी के हाथ लाठीचार्ज का नया मुद्दा लग गया है।
गुरुवार को बीजेपी नेता राजीव बिंदल ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि गद्दी समुदाय के लोगों पर लाठीचार्ज लोकतंत्र की हत्या है। उनकी रजवाड़ा शाही मानसिकता से पूरा प्रदेश आग में जल रहा है। चाहे कोई भी मुद्दा हो मुख्यमंत्री और सरकार की आदत बन गई है कि वह मुद्दे के खिलाफ विपरीत शब्द बोलते हैं और फिर अपने बयान से मुकर जाते हैं।
समुदाय के लोगों के क्षमा याचना करने के बजाय लोगों पर लाठियां बरसाई जाती हैं, जो कि अंग्रेजों की शासनकाल की याद दिलाता है। लेकिन, वह जान चुके हैं कि आने वाले समय में उनका हिमाचल से सफाया हो जाएगा इसीलिए वह कुछ भी बयानबाजी कर रहे हैं।