Follow Us:

BREAKING: शिंदे के सामने बड़ा विरोध-प्रदर्शन करेगा गद्दी समुदाय

समाचार फर्स्ट डेस्क |

कांग्रेस के हिमाचल प्रभारी सुशील कुमार शिंदे कुछ देर में धर्मशाला पहुंचने वाले हैं। सूत्रों से पता चला है कि मुख्यमंत्री वीरभद्र की टिप्पणी से नाराज गद्दी समुदाय आज शिंदे के सामने विरोध प्रदर्शन करने वाला है। गद्दी समुदाय शिंदे के धर्मशाला पहुंचते ही अपना विरोध शुरू करने की तैयारी में है।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के गद्दी समुदाय पर की गई टिप्पणी के बाद से मामला तूल पकड़े हुए है। बीते दिनों इसी बात को लेकर गद्दी समुदाय ने मुख्यमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन किया था, जिसमें उनपर लाठी चार्ज की गई थी। अब इन तमाम घटनाक्रमों को लेकर यह समुदाय बेहद खफा है और अब हिमाचल प्रभारी के सामने भी जोरदार प्रदर्शन करने ठान ली है।