घुमारवीं कांग्रेस 12 तारीख को विरोध प्रदर्शन करेने जा रही है । इस बारे में जानकारी देते हुए पूर्व सीपीएस राजेश धर्माणी और वर्तमान में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव राजेश धर्माणी ने कहा कि 12 दिसंबर 2019 को घुमारवी कांग्रेस औरतों से हो रही हैवानियत, कमरतोड़ मंहगाई, बेरोजगारी, नशाखोरी, बैंक घोटालों, रुपये की घटती कीमत, गैर हिमाचलियों को सरकारी नौकरी, सहकारी सभा में घोटालों, स्थानीय विधायक के खास ठेकेदारों द्वारा जारी लूट, पट्टिकाएं तोड़ने और कई स्वीकृत परियोजनाओं के कार्य रोकने के लिए विरोध प्रदर्शन का आयोजन कर रही है।
यह विरोध प्रदर्शन कुम्भकर्णी नींद सो रही सरकार तक पहुंचाने के लिए 12 दिसंबर को सुबह 10:30 बजे घुमारवीं कोर्ट परिसर के नजदीक पहुंचकर "ढोल बजाओ, सरकार जगाओ" के तहत प्रदर्शन करेंगे।