नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने भाजपा की डबल इंजन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा की सरकार डबल इंजन की सरकार नहीं, ट्रबल इंजन की सरकार है। इस इंजन में खराबी आ गई है और यह मरम्मत के योग्य नहीं बचा है। इस बार हिमाचल प्रदेश की जनता इंजन ही बदल देगी। बकौल मुकेश, प्रधानमंत्री ने मंडी रैली में कई बार डबल इंजन की बात की है। उन्होंने धर्मशाला के बाद मंडी में जनसभा की लेकिन कोई घोषणा नहीं की। इसकी वजह यह है कि मुख्यमंत्री और उनकी टीम केंद्र के समक्ष अपनी बात ही नहीं रख पाते हैं। हल तो तब होता जब आप बात रखते। मुख्यमंत्री केवल अपना समय काट रहे हैं।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जब दिल्ली से कुछ प्राप्त नहीं हो रहा, हिमाचल में कोई काम कर नहीं पा रहे हैं तो डबल इंजन है कहां। कुछ लोग कहते हैं कि मरम्मत हो जाएगी। पर इंजन बदल कर भी कुछ नहीं होगा। नई सरकार आएगी। जनता ने मन बना लिया है। हमने चार सीटों पर विजय पाई। मुख्यमंत्री कह रहे थे कि मंडी हमारी है। मुख्यमंत्री ने साबित किया कि वह क्षेत्रवादी और जातिवादी हैं। पिछला साल जनता ने कांग्रेस के नाम लिखा। प्रधानमंत्री भी जानते हैं कि यह उनकी फ्लाप टीम है। चार शून्य से हार कर आई है।
जहां तक यह कहना है कि अब तक की सरकारें विलंब की सरकारें थी, सच यह है कि जयराम सरकार है विलंब की सरकार। गड़करी जी के राजमार्ग नहीं बने। फोरलेन नहीं बने। विलंब की सरकार कौन हुई। चार गुणा मुआवजा की बात है, वहां भी विलंब। पुरानी पेंशन योजना में भी विलंब। जयराम ठाकुर की सरकार दबाव में काम करती है। सब इस बार के विधानसभा सत्र के दौरान दबाव बनाने आए। हमारे कारण पेट्रोल के दाम सस्ते हुए। कृषि बिल वापस हुए। कर्मचारियों की संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक हुई।
यह एलान और बयान की सरकार है। अब हिमाचल को जीएसटी का क्लेम नहीं मिलेगा। छह सौ करोड़ की ब्याजमुक्त मदद मांगी है। मुकेश का कहना है कि प्रदेश के हित में ये काम हो जाने चाहिए। मंडी में भीड़ तो बहुत आई, इस सवाल पर उनका कहना था कि जब आनेवालों को सारी सुविधाएं सरकार दे रही हो तो लोग क्यों नहीं आएंगे। यह सरकारी रैली थी। यह गरीब आदमी के शोषण का मामला है।
IGMC Shimla MRI Machine Fault: प्रदेश के सबसे पुराने बड़ेअस्पतालों IGMC की MRI मशीन पिछले…
Shimla Municipal Corporation meeting : नगर निगम शिमला की मासिक बैठक आज बचत भवन में…
Garbage blocking drainage: शिमला स्थित आइस स्केटिंग रिंक को आगामी सत्र के लिए तैयार करने…
Hamirpur brothers’ tragic death: हमीरपुर जिले के मट्टन खुर्द गांव में दो भाइयों की असमय…
InterPolytechnicSports: हमीरपुर के बड़ू खेल मैदान में वीरवार को 26वीं अंतर बहुतकनीकी खेलकूद प्रतियोगिता का…
Tax burden concerns from municipal inclusion: हमीरपुर जिला की ग्राम पंचायत गसोता और दरबैली के…