<p>अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव राजेश धर्माणी ने प्रदेश की जयराम सरकार पर हमला बोला है। धर्माणी ने कहा कि सरकार वर्चुअल रैलियां और बैठक कर 2022 के चुनावों और मिशन रिपीट की बात कर रही है। सरकार जनता के हितों को भूलाकर अभी से चुनावों की तैयारियों में जुट गई है। सरकार बने 3 साल हो गए हैं और चुनावों में अभी 2 साल शेष हैं। लेकिन सरकार के रवैये से ऐसा लगता है कि सरकार को जनता के हितों को भूल गई है ओर उन्हें सिर्फ चुनावों की ही याद आ रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री और मंत्रियों से कहा कि चुनावों के समय जनता से जो वायदे किए थे पहले उन्हें पूरा करें और फिर चुनावों के सपने देखें। </p>
<p>उन्होंने कहा कि सरकार महंगाई, बेरोजगारी को भूलकर निजी हितों को साधने में लगी है। सरकार ने चुनावों के समय जनता से जो वायदे किए थे उनमें से एक भी आज तक धरातल पर नहीं उतर पाया है। जनहित को भूलाकर आम जनता के साथ अन्याय किया है। मुख्यमंत्री और उनके तमाम मंत्रियों को इस बात पर आत्म चिंतन करना चाहिए कि क्या लोगों ने आपको सिर्फ इसलिए वोट दिए थे कि जनहित को भूलाकर हमेशा चुनावी मोड में ही रहें।</p>
<p>धर्माणी ने कहा कि जनता की भावनाओं को भुलाकर अभी से ही चुनावों में मशगुल होने वाली यह बीजेपी की सरकार सिर्फ लोगों को ठग सकती है और विकास के सपने की दिखा सकती है। प्रदेश की जनता भोली वाली है, पर मूर्ख नहीं। बीजेपी जनता को बार-बार मूर्ख नहीं बना सकती। आने वाले चुनावों में जनता हर हिसाब किताब बराबर करेगी, सरकार को चाहिए कि जनता के साथ जो चुनावों के समय वादे किए गए थे पहले उन्हें पूरा करें और चुनावी सपने देखना छोड़ थे।</p>
CBI ने बद्दी के ईपीएफओ कार्यालय में रीजनल पीएफ कमिश्नर, एनफोर्समेंट ऑफिसर और एक कंसल्टेंट…
युवा कांग्रेस नेता दीपक लट्ठ ने रघुवीर बाली के नेतृत्व की सराहना की। पर्यटन…
Himachal disaster relief funds: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज दिल्ली में केंद्रीय…
Viral Video Sparks Outrage in Himachal: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में मुस्लिम समुदाय और…
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) आज आपका दिन सामान्य रहेगा।…
Fatal Accident in Rohru Chidgaon: शिमला जिले के रोहड़ू-चिड़गांव क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे…