Follow Us:

महामारी में घऱ लौटे हिमाचलियों की स्किल मैंपिंग करेगी सरकार: वीरेंद्र कंवर

डेस्क |

वैश्विक महामारी के दौरान विभिन्न राज्यों में काम धंधा करने वाले हिमाचलियों की घर वापसी के बाद प्रदेश सरकार इन लोगों की स्किल मैपिंग करवाने जा रही है। ताकि इन्हें प्रदेश में ही रोजगार उपलब्ध करवाया जा सके। ग्रामीण विकास विभाग को स्किल मैपिंग की जिम्मेवारी सौंपी गई। यह बात पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने ऊना में पत्रकारवार्ता में कही। कंवर ने कहा कि सरकार ने गौशाला संचालकों को प्रति गाय 500 रुपये देने का निर्णय लिया है ताकि गाय के चारे का प्रबंध हो सके।

मुख्यमंत्री जयराम ने क्वारंटीन डेस्टिनेशन वाले बयान पर विपक्ष की घेरेबंदी पर कंवर ने विपक्ष पर पलटवार किया। कंवर ने कहा कि कांग्रेस को बिना बजह हल्ला करने की पुरानी आदत है। सेनेटाइजर घोटाले की प्रदेश सरकार द्वारा विजिलेंस जांच करवाई जा रही है। इसमें जो भी शामिल होगा उसे बख्शा नहीं जायेगा।