<p>ग्राम पंचायत उपचुनावों के लिए निर्वाचन कार्यक्रम की सूचना जारी करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त हरिकेश मीणा ने ग्राम सभा के प्रधान, उपप्रधान और ग्राम सभा के प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र से एक सदस्य, निर्वाचित करने के लिए उपचुनाव के निर्वाचन कार्यक्रम की सूचना जारी की है। इन उपचुनावों में 2 प्रधान, 5 उपप्रधान और 26 ग्राम सभा सदस्य चुने जाएंगे। इसके अन्तर्गत विकास खण्ड हमीरपुर की ग्राम पंचायत कुठेड़ा के वार्ड नंबर-1 कुठेड़ा में , ग्राम सभा बस्सी झनियारा के वार्ड नंबर-2 मोहण रियालड़ी में, ग्राम सभा टिब्बी के वार्ड नंबर 4 चलोखर में ग्राम सभा चुनाव हेतू 1, 2 और 4 नवम्बर 2019 सुबह 11 बजे से शाम 3 तीन तक संबंधित ग्राम पंचायतों के सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को नामांकन पत्र प्रस्तुत किए जा सकते हैं।</p>
<p><strong><span style=”color:#c0392b”>सुजानपुर में इन वार्डों में होगें चुनाव</span></strong></p>
<p>विकास खंड सुजानपुर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत खैरी के निर्वाचन क्षेत्र वार्ड न02 थाती अलोहियां, ग्राम पंचायत सपाहल के निर्वाचन क्षेत्र वार्ड न0 5 डूहक तथा वार्ड न0 6 पीपल गाहरा में 1 नवम्बर , 2 नवम्बर तथा 4 नवम्बर 2019 प्रात: 11 बजे से सांय 3 तीन बजे इतक ग्राम पंचायतों के सहायक रिटर्निंग अधिकारी को नामांकन पत्र प्रस्तुत किए जा सकते हैं।<br />
<br />
विकास खण्ड बमसन के अन्तर्गत ग्राम पंचायत कार्यालय बफड़ी और लंबलू में क्रमश: ग्राम पंचायत बफड़ी, ग्राम पंचायत लंबलू में उप प्रधान के उपचुनाव हेतू 1, 2 और 4 नवम्बर 2019 सुबह 11 बजे से शाम 3 तीन तक के सहायक रिटर्निंग अधिकारी को नामांकन पत्र प्रस्तुत किए जा सकते हैं। साथ ही ग्राम पंचायत पंधेड़ के वार्ड नंबर-1 पंधेड़, और भटेड़ के वार्ड नंबर-1 बकन्यार, ग्राम पचांयत चारिंया दी धार के निर्वाचन क्षेत्र वार्ड नंबर 5 बड़ोह और ग्राम पंचायत चमनेड़ के निर्वाचन क्षेत्र वार्ड नंबर-7 पट्टा झमरेड़ा में 1, 2 और 4 नवम्बर 2019 सुबह 11 बजे से शाम 3 तीन तक उपरोक्त संबंधित ग्राम पंचायतों के सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को नामांकन पत्र प्रस्तुत किए जा सकते हैं।</p>
<p><span style=”color:#c0392b”><strong>नादौन में इन जगहों में होंगें चुनाव</strong></span><br />
<br />
विकास खण्ड नादौन के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मण तथा ग्राम पंचायत नौहंगी में उप-प्रधान के चुनाव हेतू , ग्राम पंचायत पन्याली के निर्वाचन क्षेत्र वार्ड न0 3 सुकराला, और वार्ड नंबर 5 बलोह, ग्राम पंचायत कमलाह के वार्ड नंबर 3 कमलाह, ग्राम पंचायत भदरूं के वार्ड नंबर-4, ग्राम पंचायत मण के वार्ड नंबर- 2 जंगलू और ग्राम पंचायत सपड़ोह के निर्वाचन क्षेत्र वार्ड नंबर 6 में ग्राम सभा के निर्वाचन हेतू 1, 2 और 4 नवम्बर 2019 सुबह 11 बजे से शाम 3 तीन तक उपरोक्त सम्बंधित ग्राम पंचायतों के कार्यालयों में सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के समक्ष नामांकन पत्र भरे जा सकते हैं।<br />
<br />
इसी तरह से विकास खण्ड बिझड़ी के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत ज्योली देवी, ग्राम पंचायत सौर में ग्राम पंचायत प्रधान के उपचुनाव हेतू 1, 2 और 4 नवम्बर 2019 सुबह 11 बजे से शाम 3 तीन बजे तक क्रमश: ग्राम पंचायतों के सहायक रिर्टनिंग अधिकारी को नामांकन पत्र प्रस्तुत किए जा सकते हैं। साथ ही ग्राम पंचायत दांदड़ू के उपप्रधान चुनाव हेतू नामांकन पत्र ग्राम पंचायत कार्यालय में 1, 2 और 4 नवम्बर 2019 सुबह11 बजे से शाम 3 तीन तक सहायक रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष भरा जा सकता है। साथ इसी विकास खण्ड के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पाहलू के निर्वाचन क्षेत्र वार्ड न0 1 काथला पोरला, ग्राम पंचायत कनोह वार्ड न0 2, ग्राम पंचायत दंदवीं वार्ड नंबर- 4 सरयाना, ग्राम पंचायत बड़सर का वार्ड नंबर- 2 और ग्राम पंचायत बल्ह विहाल के निर्वाचन क्षेत्र वार्ड नंबर 4 विहाल में 1, 2 और 4 नवम्बर तक सम्बंधित ग्राम पंचायतों के सहायक रिटर्निंग अधिकारी को नामांकन पत्र प्रस्तुत किए जा सकते हैं।<br />
<br />
विकास खण्ड भोंरज के अन्तर्गत ग्राम पंचायत मन्वीं के निर्वाचन क्षेत्र वार्ड न. 4 लग, ग्राम पंचायत भोंरज के वार्ड न0 6 भोरंज बुहला, ग्राम पंचायत मुण्डखर के वार्ड न0 1 जमली प्लासी तथा ग्राम पंचायत भकेड़ा के निर्वाचन क्षेत्र वार्ड न0 3 भकेड़ा में 1 नवम्बर , 2 नवम्बर तथा 4 नवम्बर 2019 को प्रात: 11 बजे से सांय 3 तीन तक सम्बंधित ग्राम पंचायतों के सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को नामांकन पत्र प्रस्तुत किए जा सकते हैं।</p>
<p>जारी सूचना के अनुसार नामांकन पत्रों की समीक्षा 5 नवम्बर, 2019 को सुबह 10 बजे से अधिकारी द्वारा विनिर्दिष्ट की जाएगी। प्रत्याशियों के नाम वापिस लेने की तिथि 7 नवम्बर सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक निश्चित की गयी है। ग्राम सभा के निर्वाचन हेतू मतदान 17 नवम्बर सुबह 7 बजे से शाम 3 बजे तक सम्बंधित गांवों के ग्राम पंचायत कार्यालयों में होंगे। चुनाव परिणामों की घोषणा सम्बन्धित ग्राम पंचायत के लिए नियुक्त सहायक रिर्टनिंग अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायतों के कार्यालय में 17 नवम्बर को मतदान समाप्त होने के तुरंत बाद की जाएगी।</p>
<p> </p>
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) आज का दिन विषम परिस्थिति…
Shimla Ridge Tank safety breach: देश दुनिया में अलग पहचान रखने वाली हिल्स क्वीन शिमला…
RS Bali promises improved healthcare services: हिमाचल प्रदेश मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन जिला कांगड़ा की…
Dharamshala Winter Assembly Session : आगामी विधानसभा शीतकालीन सत्र की तैयारियों के मद्देनजर उपायुक्त कांगड़ा…
Mandi Property Tax Objections:मंडी नगर निगम द्वारा गृहकर अधिसूचना जारी करने के बाद शहरवासियों से…
Mahila Mandal Dhalot: धलोट के महिला मंडल ने भवन निर्माण की मांग को लेकर…