Follow Us:

बाली संग परवाणू से शिमला पहुंचे शिंदे, अकेले में किया मंथन

समाचार फर्स्ट डेस्क |

कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी सुशील कुमार शिंदे और कांग्रेस के धुरंधार नेता जीएस बाली की मीटिंग एक बार फिर चर्चाओं का विषय बनती नजर आ रही है। दरअसल, वाकया कुछ यूं हुआ कि बुधवार को प्रभारी सुशील कुमार शिंदे जब परवाणू पहुंचे तो वहां परिवहन मंत्री जीएस बाली मौके पर मौजूद थे। उसके बाद शिंदे जीएस बाली के साथ गाड़ी में परवाणू से शिमला की ओर निकले।

इसी बीच शिदें और बाली दोनों के बीच दो घंटे तक क्या बात ये बताना तो मुश्किल है। लेकिन, इन बड़े नेताओं की पर्सनल मीट ने एक बार फिर राजनीतिक पंडितों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से पहले बाली का परवाणू पहुंचना कोई आम बात नहीं। हालांकि, आमतौर पर आप इसे पार्टी डेकोरम का नाम दे सकते हैं लेकिन इसे सरकार और संगठन के बीच चल रही तकरारों की नजर से देखें तो कई सवाल खड़े होते हैं?

गौरतलब  है कि जीएस बाली हिमाचल की राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाए हुए है। वहीं, शिदें का हिमाचल दौरा पूरी तरह राजनीतिक रंग में है। एक तरफ सरकार है तो दूसरे तरफ सरकार के बाकि नेता जो कि मुख्यमंत्री से खफा होकर अपनी राजनीति पर विश्वास रखते हैं।