Follow Us:

CBI जांच पर रखें भरोसा, गुड़िया के परिवार को मिलेगा इंसाफ: GS बाली

समाचार फर्स्ट डेस्क |

हिमाचल प्रदेश के परिवहन एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री जीएस बाली ने गुड़िया मामले में राज्य की जनता से धर्य रखने की बात कही है। जीएस बाली ने कहा कि मामले की सीबीआई जांच कर रही है ऐसे में लोग धैर्य रखें। जल्द ही निष्पक्ष जांच की बदौलत असली गुनहगारों को उनके किए कि सज़ा मिलेगी।

जीएस बाली ने माना कि शुरू में जिस ढंग से इस केस के टैकल किया जाना चाहिए था उसमें कहीं ना कहीं कोताही जरूर रही है। तभी जनता का गुस्सा सड़कों पर फूटा है। हालांकि, अब मुख्यमंत्री भी मामले में निष्पक्ष जांच को लेकर संजीदा हैं। ऐसे में जनता अब सीबीआई जांच पर भरोसा रखे। हम सभी मामले में जल्द से जल्द न्याय की उम्मीद लगाए हैं।

इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार को नसीहत भी दी कि जनता का विश्वास सर्वोपरि है। लिहाजा लोगों के विश्वास को बनाए रखना सरकार की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए और इस दिशा में जो भी बन पा रहा है हिमाचल सरकार कर रही है।

जीएस बाली ने कहा कि उन्होंने इस मामले में सबसे पहले अपने फेसबुक के जरिए अपना रोष जाहिर किया था और मुख्यमंत्री को सीबीआई जांच के लिए भी कहा। लेकिन, अब वक़्त सीबीआई पर विश्वास कर निष्पक्ष जांच में सहयोग देने का है।

गौरतलब है कि गुड़िया के इंसाफ के लिए आज भी कोटखाई की जनता ने प्रदर्शन किया है और शिमला के रिज मैदान पर कुछ लोगों का समूह अनशन पर बैठ गया है।