Follow Us:

टिकट आवंटन में GS बाली का दबदबा, OBC और युवाओं पर दांव

समाचार फर्स्ट डेस्क |

विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र कांग्रेस हाईकमान ने तमाम कयासों के बीच वरिष्ठ नेता जीएस बाली पर ज्यादा विश्वास दिखाया है। ख़बर है कि टिकट आवंटन में 40 सीटें लगभग फाइनल की जा चुकी हैं। इन सीटों पर अधिकांश तौर पर जीस बाली के ही सुझावों पर ग़ौर फरमाया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक टिकट आवंटन में जीएस बाली का दबदबा रहा है। उन्होंने ख़ासकर OBC और युवा प्रत्याशियों के लिए लॉबिंग की है।

टिकट आवंटन में बाकी बचे उम्मीदवारों को लेकर कांग्रेस के वॉर रूम में फैसला होना है। इसको लेकर शाम को दोबारा बैठक होने वाली है। जहां पर बाकी के 28 सीटों पर नाम फाइनल किए जाएंगे।

सोमवार सुबह ही राहुल गांधी ने स्टेट इलेक्शन कमेटी में शामिल तमाम सदस्यों और वरिष्ठ प्रभारियों के साथ बैठक की थी। बैठक में उन्होंने टिकट वितरण पर युवाओं को ख़ास तरजीह देने की बात कही थी। जिसके बाद चुनाव समिति की बैठक मंडी हाउस में काफी देर तक चली। इस बैठक के बाद जीएस बाली को राहुल गांधी ने अलग से दोबारा बैठक के लिए बुलाया। इस बैठक के बाद बताया जा रहा है कि स्थिति काफी हद तक जीएस  बाली के पक्ष में होने जा रही है।