Follow Us:

जब बनीखेत में मिले GS बाली और CM वीरभद्र, शासकीय रस्मो-रवायत या कुछ और?

समाचार फर्स्ट डेस्क |

चंबा जिले के बनीखेत में रविवार को मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और परिवहन तथा तकनीकी शिक्षा मंत्री जीएस बाली काफी गर्मजोशी से एक दूसरे का स्वागत करते दिखाई दिए। बनीखेत में पॉलिटेक्निक कॉलेज के शिलान्यास के अवसर पर दोनों ही नेता मौजूद थे और इन्होंने एक साथ ही कॉलेज की नींव रखी।

इससे पहले बनीखेत पहुंचने पर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और जीएस बाली का डलहौजी की विधायक आशा कुमारी ने स्वागत किया।

जीएस बाली ने सीएम को भेंट किए बुके

पॉलिटेक्निक कॉलेज के शिलान्यास से पहले मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और परिवहन मंत्री जीएस बाली एक खुशगवांर मिजाज में एक दूसरे से मिलते हुए नज़र आए। जीएस बाली ने मुख्यमंत्री का बुके देकर स्वागत भी किया।

दरअसल, पिछले कुछ दिनों में जीएस बाली कई बार अपनी ही सरकार को नसीहत देते पाए गए हैं और उनके बयान ख़ासकर मीडिया की सुर्खियों में हैं। गुड़िया कांड में बाली के फेसबुक पोस्ट ने उनकी ही सरकार को सोचने पर विवश कर दिया था। इसके अलावा संगठन और सरकार के विवाद में भी उनका झुकाव संगठन की तरफ ज्यादा दिखाई दिया है।

लिहाजा, शिलान्यास के मौके पर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के साथ बिताया पल क्या सब कुछ सही होने की तस्दीक करता है या यह एक शासकीय रस्मो-रवायत है?