गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 89 सीटों के लिए 12 बजे तक 31 फीसदी वोटिग हो चुकी है। इस दौरान कई दिग्गज नेता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। वहीं राज्य के भाजपा अध्यक्ष जीतुभाई वघानी ने भी अपना वोट डाला। इनके अलावा कांग्रेस नेता अहमद पटेल और भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा भी मतदान करने पहुंचे।
पहले चरण में 19 जिलों की 89 सीटों पर 977 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद होगा। मतदान शुरू होने के कुछ देर बाद ही राज्य के बीजेपी अध्यक्ष जीतु भाई वघानी अपना वोट डालने के लिए पहुंचे। मतदान के बाद जीतुभाई ने जीत का दावा करते हुए कहा कि हम राज्य में 150 से ज्यादा सीटें जीत रहे हैं।
प्रथम चरण में इन जिलों में मतदान
कच्छ, सुरेन्द्रनगर, मोरबी, राजकोट, जामनगर, देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, जूनागढ, गीर सोमनाथ, अमरेली, भावनगर, बोटाद, नर्मदा, भरूच , सूरत, तापी, डांग नवसारी और वलसाड। मतदान के लिए 24,689 बूथ बनाए गए हैं।