Follow Us:

गुजरात: BJP से घबराई कांग्रेस, 44 विधायकों को बेंगलुरु भेजा

समाचार फर्स्ट डेस्क |

बीजेपी पार्टी से घबराई कांग्रेस को ने गुजरात के 44 कांग्रेस विधायकों को 28जुलाई की रात को बेंगलुरु भेज दिया है। इस दौरान रात करीब 2 बजे सभी विधायक बेंगलुरु पहुंचे और यहां से वे सीधे एक रिसोर्ट में गए। पार्टी नेताओं का कहना है कि बाकी बचे विधायक भी जल्द ही बेंगलुरु पहुंचेंगे।

बता दें कि गुजरात कांग्रेस के पहले 51 विधायक थे जिनमें से 7 विधायक पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं। ऐसे में बाकी बचे 44 विधायकों को बेंगलुरु भेजने का फैसला पार्टी ने लिया था।

वहीं, कांग्रेस विधायक शेलेष परमार ने भारतीय जनता पार्टी पर पैसे देकर पार्टी तोड़ने का आरोप लगाया है।

गौरतलब है कि गुजरात के विधानसभा में कुल 182 सीट हैं, जिसमें 121 बीजेपी के पास है, जबकि कांग्रेस के पास 57 विधायक है। वहीं एनसीपी के पास 2, जेडीयू और जीपीपी का एक-एक विधायक हैं। राज्यसभा की एक सीट के लिए कम से कम 46 वोट चाहिए। लेकिन 6 विधायकों के इस्तीफे से अब सिर्फ 45 वोटों की जरूरत रह गई है।