हमीरपुर की जनता के लिए आखिरकार मुकम्मल तौर पर मेडिकल कॉलेज की सौगात मिल ही गई। शनिवार को डॉक्टर राधा कृष्णन मेडिकल कॉलेज का बकायदा धूमधाम के साथ शिलान्यास कर दिया गया। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, सासंद अनुराग ठाकुर और प्रेम कुमार धूमल समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास के बाद अब सभी नेता हमीरपुर के बाल स्कूल खेल मैदान में लोगों को संबोधित कर रहे हैं। हालांकि, पहले यह कार्यक्रम 11 बजे निश्चित था। लेकिन, दो घंटे विलंब से शुरू हुआ। दरअसल, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को मौसम खराब होने की वजह से शिमला से हमीरपुर सड़क यात्रा के जरिए आना पड़ा।
लोकसभा चुनाव से पहले मेडिकल कॉलेज का अपने स्वरूप में आने से बीजेपी इसे अपनी बड़ी कामयाबी मान रही है। वहीं, आज की सभा में चुनावी लहर तेज करने की नेता कोशिश करेंगे।