हिमाचल कांग्रेस ने तय किए 35 प्रत्याशियों के नाम, 11 सीटों पर नहीं बनी सहमति

मंगलवार को नई दिल्ली में कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव कमेटी ने सभी 68 में से 46 विधानसभा सीटों पर मंथन किया गया. 46 में से 11 सीटों पर सहमति नहीं बन सकी.

बाकी बचे प्रत्याशियों की घोषणा जल्द होगी. सुबह 10:30 बजे शुरू हुई बैठक दोपहर 3:00 बजे तक चली. अब बाकी 33 सीटों पर प्रत्याशियों के चयन के लिए अक्तूबर के पहले सप्ताह में दोबारा स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी. इस बैठक में आम राय बनाने के बाद अंतिम मंजूरी के लिए नाम केंद्रीय चुनाव कमेटी को भेजे जाएंगे. मंगलवार को हुई बैठक में वर्तमान 20 विधायकों को दोबारा प्रत्याशी बनाने का फैसला लिया गया.

इनके अलावा तीन पूर्व मंत्रियों कौल सिंह ठाकुर को द्रंग, चंद्र कुमार को जवाली और प्रकाश चौधरी को बल्ह से टिकट देने पर सहमति बनी है. 

पांच पूर्व विधायक रामकुमार चौधरी को दून, किरनेश जंग को पांवटा साहिब, सोहनलाल को सुंदरनगर, कुलदीप पठानिया को भटियात और राजेश धर्माणी को घुमारवीं से प्रत्याशी बनाया जाएगा. पच्छाद से दयाल प्यारी, झंडूता से विवेक कुमार, नगरोटा से रघुवीर सिंह बाली को चुनाव मैदान में उतारने पर सहमति बनी है.  नाहन से अजय सोलंकी, कसौली से विनोद सुल्तानपुरी, चंबा सदर से नीरज नैय्यर और मनाली से भुवनेश्वर गौड़ पर दाव खेलने का फैसला लिया गया है. केंद्रीय चुनाव कमेटी ने ऐसे चेहरों को पहले चरण में प्रत्याशी बनाने का फैसला लिया है, जिन्हें पार्टी जिताऊ मान रही है. पार्टी ने युवाओं और महिलाओं को भी अधिमान देने का फैसला लिया है.

केंद्रीय चुनाव कमेटी की बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा, अंबिका सोनी, दीपादास मुंशी, हिमाचल के पार्टी प्रभारी राजीव शुक्ला, प्रदेश चुनाव समिति के अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री भी शामिल हुए.

ये हैं कांग्रेस के वर्तमान विधायक…

वर्तमान में कांग्रेस के 20 विधायक हैं। इनमें हरोली से मुकेश अग्निहोत्री, नादौन से सुखविंद्र सिंह सुक्खू, नयनादेवी से रामलाल ठाकुर, सोलन से धनीराम शांडिल, डलहौजी से आशा कुमारी, सुजानपुर से राजेंद्र राणा, बड़सर से इंद्र दत्त लखनपाल, पालमपुर से आशीष बुटेल, किन्नौर से जगत सिंह नेगी, कुल्लू से सुंदर सिंह ठाकुर, कसुम्पटी से अनिरुद्ध सिंह, शिमला ग्रामीण से विक्रमादित्य सिंह, जुब्बल कोटखाई से रोहित ठाकुर, अर्की से संजय अवस्थी, रामपुर से नंदलाल, रोहड़ू से मोहनलाल ब्राक्टा, फतेहपुर से भवानी सिंह पठानिया, रेणुका से विनय कुमार, शिलाई से हर्षवर्धन चौहान और ऊना सदर से सतपाल सिंह रायजादा शामिल हैं.

इन नेताओं की टिकट पर अभी फंसा है पेंच..

कांग्रेस में अभी नालागढ़, नूरपुर, भरमौर, ठियोग, चौपाल, आनी, करसोग, बंजार, सरकाघाट, चिंतपूर्णी, धर्मशाला की सीटों पर सहमति नहीं बन पाई. इनमें कांग्रेस के दिग्गज नेता सुधीर शर्मा, कुलदीप कुमार, कुलदीप राठौर, रजनीश किमटा से लेकर कुलदीप राठौर, रजनीश किमटा से लेकर अजय महाजन का टिकट फंसा है. वहीं भाजपा से कांग्रेस में आए खिमी राम शर्मा व इंदू वर्मा के टिकट पर भी सहमति नहीं बन पाई है.

Vikas

Recent Posts

प्राकृतिक आपदा प्रबन्धन पर पांच दिवसीय कार्यशाला आरम्भ

हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) द्वारा राज्य, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण संस्थान के…

16 hours ago

एसीएस तथा एडीजीपी ने जिला प्रशासन के साथ की बैठक

धर्मशाला: राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु के धर्मशाला प्रवास को लेकर सुरक्षा तथा अन्य तैयारियों की समीक्षा…

16 hours ago

भारतीय जनता युवा मोर्चा ने शुरू किया पत्रक वितरण अभियान

प्रदेश में लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए भारतीय जनता युवा…

16 hours ago

चुनाव आयोग का कांग्रेस के साथ सौतेला व्यवहार: जगत सिंह नेगी

हिमाचल प्रदेश के बागवानी एवं राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने चुनाव आयोग पर कांग्रेस…

16 hours ago

पंडित संतराम की विरासत को सुधीर ने कलंकित किया : कांग्रेस

धर्मशाला से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजयइंद्र कर्ण और पूर्व मेयर देवेंद्र जग्गी ने कहा…

18 hours ago

कांग्रेस 3 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को एनाउंस करने के लिए दुविधा में

हिमाचल में 6 सीटों पर उपचुनाव के लिए बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर…

19 hours ago