Follow Us:

पीएम दौरे पर फिर मंडराए बादल, 5 अक्टूबर से मौसम खराब रहने की संभावना

पी.चंद |

पीएम मोदी का 5 अक्टूबर को एक बार फिर हिमाचल का दौरा प्रस्तावित है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में एम्स और बांदला में हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज का उद्घाटन करेंगे. मोदी इसके अलावा एक विशाल रैली को संबोधित करेंगे. इससे पहले मंडी की संकल्प रैली में भी भारी वर्षा हुई थी. जिसके चलते पीएम ने वर्चुअली सम्बोधित किया था.

मौसम विभाग के अनुसार 5 अक्टूबर दोपहर से एक बार फिर मौसम खराब रहने की संभावना है.जिससे बरसात मोदी के हिमाचल दौरे पर फिर पानी फेर सकती हैं.

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पॉल का कहना है कि प्रदेश भर में एक बार फिर मौसम करवट बदलेगा 5 अक्टूबर दोपहर से प्रदेश के कई हिस्सों में वर्षा हो सकती है. सुरेंद्र पॉल ने कहा कि इस साल प्रदेश में मानसून बेहतर बारिश रिकॉर्ड की गई है. साथ ही किन्नौर और लाहौल स्पीति में 10 साल बाद अच्छी बारिश रिकॉर्ड हुई.