केवल एक बार उपलब्धि हासिल कर लेने से कुछ नहीं होता, शिखर पर पहुंचना और वहां टिके रहना बहुत महत्वपूर्ण होता है। यह बात पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने सुजानपुर विधानसभा के टौणीदेवी के सिविल अस्पताल में कायाकल्प पारितोषिक वितरण समारोह के दौरान कही।
इस दौरान धूमल ने कहा कि टौणीदेवी अस्पताल के लिए बहुत कुछ किया गया है और अभी करने की भी आवश्यकता है। बीजेपी की पूर्व प्रदेश सरकार में एक कैंसर संस्थान यहां खोलने का निर्णय लिया था। बारह करोड़ रुपये भी कैंसर अस्पताल के लिए उपलब्ध करवाए गए थे, भूमि भी चिन्हित कर ली गई थी। लेकिन, सरकार बदल गई और वह कैंसर संस्थान भी किसी अन्य जिले में चला गया।
धूमल ने मोदी के स्वच्छता अभियान की याद दिलाते हुए अस्पताल को साफ रखने का संदेश भी दिया। धूमल ने कहा कि देश में साल में प्रति व्यक्ति दस से बारह हज़ार रूपए दवाइयों पर अमूमन खर्च करते हैं, और यदि हम स्वच्छता अभियान को पूर्ण रूप से अपनाएंगे तो निश्चित तौर पर बिमारी कम होगी। उन्होंने बल देते हुए कहा कि केवल टोणीदेवी ही नहीं बल्कि पूरे देश में और पूरे विश्व में सफाई के महत्व को समझने की आवश्यकता है।