Follow Us:

बजट सत्र: ग्रीन हाउस सब्सिडी का पैसा डकार बेच दिए ग्रीन हाउस

समाचार फर्स्ट |

हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र में मंगलवार सुबह प्रश्नकाल के दौरान पहला सवाल नैना देवी के विधायक रामलाल ठाकुर ने ग्रीन हॉउस को लेकर प्रश्न किया। उन्होंने सत्ता पक्ष से पूछा कि बिलासपुर में कितने ग्रीन हाउस लगाए गए और कितने प्रतिशत अनुदान दिया गया। साथ में ऐसे कितने किसान हैं जिन्होंने एक वर्ष के भीतर अनुदान का पैसा खाया और ग्रीन हाउस बेच दिए।

जबाव में कृषि मंत्री राम लाल मार्कंड़ेय ने बताया कि बिलासपुर में पिछले एक साल में कुल। 157 ग्रीन हाउस लगाए गए। जिनपर 85 फ़ीसदी अनुदान दिया गया। मंत्री ने ये भी आश्वाशन दिया कि यदि किसी ने अनुदान की राशि डकार कर जिन लोगों ने ग्रीन हाउस आगे बेचे हैं उनके नाम बताएं उनके और अफसरों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।