Follow Us:

कैबिनेट बैठक: 6 मार्च से शुरू होगा बजट सत्र, होटल मालिकों को दिया रिलीफ

समाचार फर्स्ट |

धर्मशाला पर हो रही जयराम सरकार की कैबिनेट बैठक करीब 4 घंटे बाद खत्म हो चुकी है। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में अहम रूप से होटलों पर NGT की कार्रवाई पर कुछ रिलीफ दिया गया है। इसके तहत होटल मालिक अब आराम से अपना व्यावसाय बढ़ा सकते हैं, साथ ही कानून तरिके से अपनी शिकायतें भी रख सकते हैं।

मैटरनिटी लीव भी सरकार ने बढ़ाकर 180 दिन कर दी है। इसके अलावा बजट सत्र पर सरकार ने तारीख़ तय कर दी है और ये सत्र 6 मार्च से 5 अप्रैल तक चलेगा।

कैबिनेट में लिये गए फैसले…

  • शराब नीति में बदलाव
  • अवैध भवनों के लिए संशोधन
  • कर्मचारी, पेशंनर्स को 8 प्रतिशत अंतरिम राहत जारी
  • असिस्टेंट प्रोफेसर की 14 पोस्टें भरी जाएंगी
  • रजिस्टरार की पोस्ट भरी जाएगी
  • धर्मपुर में बनेगा डिवीजन IPH, टीहरा में सब डिवीजन को मंजूरी