Himachal Cabinet Meeting : हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शुक्रवार को सचिवालय में कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक लेंगे। बैठक में विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तिथि तय करने के साथ-साथ मुख्य संसदीय सचिव (CPS) हटाने और अन्य अहम विषयों पर विचार किया जाएगा।
गौरतलब है कि हाल ही में हिमाचल हाईकोर्ट ने मुख्य संसदीय सचिवों (CPS) की नियुक्ति को निरस्त कर दिया था। राज्य सरकार इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गई है, लेकिन याचिका अभी तक स्वीकार नहीं हुई है। ऐसे में कैबिनेट बैठक में कानूनी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की जाएगी ताकि सरकार सर्वोच्च अदालत में अपना पक्ष मजबूती से रख सके।
प्रदेश में दिसंबर में आयोजित होने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तिथि भी इस बैठक में तय हो सकती है। परंपरा के अनुसार, यह सत्र धर्मशाला के तपोवन में आयोजित किया जाएगा।
हिमाचल सरकार 11 दिसंबर को अपने कार्यकाल के दो साल पूरे करने जा रही है। इस अवसर पर जश्न मनाने का निर्णय भी कैबिनेट में लिया जा सकता है। अगर जश्न मनाने का फैसला होता है, तो इसका स्वरूप और आयोजन स्थल तय किया जाएगा। पिछले वर्ष सरकार के एक साल पूरा होने पर धर्मशाला में भव्य समारोह आयोजित किया गया था।
बैठक में विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों को भरने का निर्णय लिया जा सकता है। साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा बजट घोषणाओं को भी मंजूरी के लिए प्रस्तुत किया जा सकता है।
राज्य सरकार होम स्टे पॉलिसी में संशोधन कर सकती है। चर्चा है कि बाहरी राज्यों के लोगों द्वारा होम स्टे चलाने पर रोक लगाने और पंजीकरण को अनिवार्य बनाने के साथ शुल्क बढ़ाने जैसे प्रावधान लागू किए जा सकते हैं। इसके अतिरिक्त, होम स्टे में बिजली और पानी की दरें व्यवसायिक श्रेणी में लाई जा सकती हैं।
Himachal cooperative societies: हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं सहकारिता, परिवहन तथा जल शक्ति मंत्री मुकेश…
Sundernagar hostel death case : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) मंडी इकाई ने सुंदरनगर के…
Hadeta Eco-Tourism Park: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के गृह विधानसभा क्षेत्र…
Uttar Pradesh Tragic Wedding Accident: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे…
Jhansi Hospital Fire Tragedy: उत्तर प्रदेश के झांसी में शुक्रवार रात महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल…
मेष (Aries): पूर्व नियोजित यात्रा टल सकती है, लेकिन जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। खर्चों पर…