मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रविवार से सघन पल्स पोलियो टीकाकरण (IPPI) के दूसरे चरण की शुरुआत की। अपने विधानसभा क्षेत्र सिराज से इसकी शुरुआत की और बच्चों को खुद पॉलियो ड्रॉप्स पिलाए। स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि बस्तियों और अप्रवासी कॉलोनियों जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में रह रहे 39322 बच्चों समेत पूरे प्रदेश में लगभग 672000 बच्चों के लिए 5895 बूथ स्थापित किए गए हैं।
मंडी में कुल 1103 बूथ स्थापित किए गए हैं। मंडी में 45 संवेदनशील क्षेत्रों में रहने वाले 818 बच्चों समेत पांच वर्ष की आयु तक के कुल 81112 बच्चों को आईपीपीआई के अंतर्गत लाने का लक्ष्य रखा गया है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए 4142 दल सदस्यों को तैनात किया गया है।