Follow Us:

जयराम सरकार के एक साल की नहीं कोई उपलब्धि, फिर 10 करोड़ खर्च कर कैसा जश्न: सुक्खू

डेस्क |

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने पीएम नरेंद्र मोदी के हिमाचल दौरे को लेकर जयराम सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। सुक्खू ने कहा कि जब सरकार के एक साल के कार्यकाल की कोई बड़ी उपलब्धि ही नहीं है तो फिर सरकार दस करोड़ रुपये खर्च कर किस बात का जश्न मना रही है। क्या यह जश्न, सरकार की एक साल की नाकामियों और घोटालों का है। क्या मोदी 27 दिसंबर को धर्मशाला में हिमाचल का कर्ज माफ करने आ रहे हैं। जनता की गाढ़ी कमाई को जुमलेबाज पीएम के दौरे पर खर्च करने का कोई औचित्य नहीं है। क्योंकि, मोदी ने अपने हर दौरे के दौरान हिमाचल की भोली जनता को सिर्फ ठगा ही है। वैसे तो पीएम हिमाचल को अपना दूसरा घर कहते हैं, लेकिन बीते लोकसभा चुनाव के समय किया कोई भी वादा नहीं निभाया। न तो सेब पर आयात मूल्य पचास फीसदी बढ़ा, न ही गिरिपार के हाटी समुदाय को एसटी का दर्जा मिला। 

मोदी की उड़ान योजना हवाई चप्पल वालों की जगह सिर्फ धनाढ्य लोगों की योजना बनकर रह गई है। मोदी यह भी बताकर जाएं कि एक साल का वादा किया था, साढ़े चार साल में भी रेललाइन तलवाड़ा तक क्यों नहीं पहुंची। भानुपल्ली-बिलासपुर-लेह रेललाइन कागजों में ही सिमट कर क्यों रह गई?। हमीरपुर तक रेललाइन कब पहुंचेगी। सुक्खू ने कहा कि एक साल में कोई नया भवन भी बनकर तैयार नहीं हुआ, भाजपा सरकार तो पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यों का ही श्रेय लेने में व्यस्त है। 

उन्होंने जयराम सरकार को सलाह दी कि वे पीएम नरेंद्र मोदी को धर्मशाला रैली के दौरान पूर्व में किए वादे भी याद दिलाएं और कर्ज माफी कराने की कोशिश करें ताकि दस करोड़ खर्च करने से प्रदेश का भी कुछ भला हो जाए। सुखविंद्र सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। जनता पर 25 फीसदी किराया वृद्धि का बोझ डाला गया। कानून व्यवस्था चरमरा चुकी है। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अनुपालना करते वक्त टीसीपी विभाग की अधिकारी शैल बाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। नशा तस्करी और सिंथेटिक ड्रग्स का कारोबार बेतहाशा बढ़ा है।