कांग्रेस प्रभारी सुशील कुमार शिंदे के हिमाचल दौरे को लेकर चल रहे सस्पेंस पर अब विराम लग गया है। अब शिंदे धर्मशाला के बजाय राजधानी शिमला में शिरकत करेंगे। माना जा रहा है कि शिमला में वह मुख्यमंत्री से मिलने के बाद विधायक दल की बैठक करेंगे।
जानकारी के मुताबिक, शिंदे 2 अगस्त शाम शिमला पहुंचेंगे और 3 अगस्त की सुबह कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में पार्टी पदाधिकारियों और जिलाध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे। माना जा रहा है कि बैठक में अहम मुद्दा कांग्रेस पार्टी को एकजुटता का पाठ पढ़ाना रहेगा। क्योंकि जिस तरह कांग्रेसी नेताओं में आपसी रार बनी हुई है उसे देखकर यही कहा जा सकता है कि आलाकमान ने शिंदे को इसी लिए हिमाचल प्रभारी लगाया है।
हिमाचल में विधानसभा चुनाव सिर पर हैं, ऐसे में शिंदे के सामने यह बड़ी चुनौती होगी कि कैसे पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की आंतरिक कलह को खत्म किया जाए। यही कारण है कि शिंदे एक ही दिन में यानी कि तीन अगस्त को सरकार और संगठन दोनों को साध लेना चाहते हैं।