हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सुशील कुमार शिंदे बुधवार दोपहर करीब एक बजकर तीस मिनट पर गग्गल एयरपोर्ट कांगड़ा पहुंच चके हैं। एयरपोर्ट पर नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोरों-शोरो से शिंदे का स्वागत किया और उन्हें हार पहनाए। इस मौके पर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, सुखविंदर सिंह सुक्खू, सुजान सिंह पठानिया जैसे कई मंत्री भी मौजूद रहे जिन्होंने शिंदे का हिमाचल में स्वागत किया।
एयरपोर्ट के बाद शिंदे सीधे दूसरी राजधानी धर्मशाला के लिए निकल चुके हैं और वहां अब वह सर्किट हाउस में कुछ देर रुकेंगे उसके बाद किसी कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद शाम के समय शिंदे विधायक, जिला और ब्लॉक अध्यक्षों से मुलाकात करेंगे और विधानसभा चुनावों को लेकर रणनीति तैयार करेंगे। वहीं, शिंदे के इस दौरे से कांग्रेस नेताओं और युवाओं में टिकट की होड़ लगी हुई है और सभी अपने-अपने नंबर बनाने में लगे हैं।
गौरतलब है कि हिमाचल प्रभारी बनने के बाद शिंदे का यह दूसरा हिमाचल दौरा है। इस दौरे में मुख्य रूप से टिकट आवंटन और पार्टी की जीत को आगे बढ़ाने को लेकर कार्य किए जाएंगे।