नगर निगम शिमला चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस ने भी भरपूर ताकत झोंक दी। बुधवार को पार्टी के तमाम स्टार प्रचारक शिमला के सभी वार्डों में जनता के बीच वोट की आपील करते नज़र आए। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के अलावा परिवहन मंत्री जीएस बाली, पीसीसी अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू और विद्या स्टोक्स समेत कई नेताओं ने अलग-अलग जगहों पर जनसभाएं की।
सुक्खू और बाली एक साथ प्रचार की मुहिम को धार देते नज़र आए। चुनाव के आखिरी दिन अपने बड़े नेताओं को ग्राउंड जीरो पर देख कांग्रेस कार्यकर्ता भी ख़ासे जोश में दिखे।
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पहले ही म्युनिसिपल कॉरपोरेशन चुनाव की ओपनिंग करते हुए जाखू और गंज बाजार में जनसभाएं की और कांग्रेस की जीत का दावा किया।
वहीं, बीजेपी की तरफ से भी तमाम राजनीतिक स्टालवॉर्ट पहले ही प्रचार मैदान में हैं। आज अखिरी दिन नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार धूमल भी अपने पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरते दिखाई दिए।
91000 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग
शिमला नगर निगम के 34 वार्डों में 153 बूथ मतदान के लिए स्थापित किए गए हैं। इनमें से 23 बूथ अत्यधिक संवेदनशील, 56 बूथ संवेदनशील और 74 बूथ सामान्य हैं। शिमला नगर निगम चुनाव में 91000 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
चुनावी मैदान में 126 उमीदवार
निगम चुनावों में कुल 126 उमीदवार चुनावी मैदान में हैं। इनमें 50 महिला जबकि 76 पुरुष अपना भाग्य अजमा रहे हैं। बीजेपी ने सभी 34 वार्डों में प्रत्याशी उतारे हैं, जिनमें 16 पुरुष जबकि 18 महिला उम्मीदवारों पर भरोसा जताया है। कांग्रेस ने भी 16 पुरुष एवं 18 महिला उम्मीदवारों पर दांव खेला है। वहीं, माकपा ने नागरिक सभा के साथ मिलकर 12 पुरुषों एवं 14 महिला प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा है। यदि शिमला की जनसंख्या की बात की जाए तो 2011 की जनगणना के मुताबिक शिमला शहर की कुल आवादी 1,69,578 है। इसमें 93152 पुरुष जबकि 76426 महिला हैं।
गौरतलब है कि चुनाव के आखिरी दिन ख़ासकर कांग्रेस के स्टार लीडरों के प्रचार में कूदने से अचानक ही लड़ाई दिलचस्प रूप ले चुकी है। इससे पहले सीपीएम और बीजेपी ही प्रमुख रूप से ताल ठोकते नज़र आ रहे थे।