जयराम सरकार की कैबिनेट बैठक क़रीब 5 घंटे बाद ख़त्म हो चुकी है। बैठक में अहम रूप से 200 एमबीबीएस के पद भरने पर मंजूरी और 714 नर्सों के पद भरने को मंजूरी दी गई। बताया जा रहा है कि सरकार ने ये फैसला प्रदेश में डॉक्टरों की भारी कमी के चलते लिया है। साथ ही सरकार ने डिपुओं में चीनी का दाम 5 रुपये कम करने पर भी हरी झंडी दी है।
कैबिनेट बैठक के फैसले…
- पांगी(चंबा) में शुरू होगी टेली मेडिसिन सिर्विस
- पांवटा साहिब और अंब में खुलेगा टाउन प्लानिंग ऑफिस
- सिराज में मेडिकल और नॉन मेडिकल की क्लासिस शुरू
- बंजार में खुलेगा फायर पोस्ट, साथ में स्टाफ रखा जाएगा
- जूनियर ड्राफ्ट्समैन के 6 पद भरे जाएंगे
- आम और सेब के दामों का स्पोर्ट प्राइस 50 पैसे बढ़ा