Follow Us:

हिमाचल में भी पेट्रोल की कीमतों में लगी आग, कुल्लू, लाहौल-स्पीति और चंबा में सबसे अधिक रेट

समाचार फर्स्ट डेस्क |

पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने ना सिर्फ दिल्ली बल्कि हिमाचल प्रदेश में भी आग लगा रखी है। प्रदेश के तीन जिलों में तो इनकी कीमतों में रिकॉर्ड इजाफा हुआ है।

रविवार को लाहौल-स्पिति में सबसे ज्यादा पेट्रोल 75.25 रुपये प्रति लीटर और डीजल 65.22 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिका। वहीं, किन्नौर में पेट्रोल 75.11 और डीजल 65.36 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से मिला। जबकि, तीसरे नंबर पर रेट चंबा का रहा। यहां पर पेट्रोल 75.01 और डीजल 65.36 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिका। जबकि, इसके बाद कुल्लू में पेट्रोल के दाम 74.83 और डीजल 65.07 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिका।— बाकी ख़बर विज्ञापन के नीचे है, कृपया स्क्रॉल करें…

इसी तरह राजधानी शिमला में पेट्रोल 74.19 और डीजल 64.52 रुपये प्रति लीटर, कांगड़ा में पेट्रोल 74.45 और डीजल 64.87 प्रति लीटर के भाव से मिला, जबकि मंडी में पेट्रोल का दाम 74.16 और डीजल 64.58 रुपये प्रति लीटर रहा। वहीं हिमाचल के जिलों में सोलन में पेट्रोल और डीजल के दाम सबसे सस्ता रहा। यहां पेट्रोल 73.26 और डीजल 63.78 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिका।

दरअसल पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगी आग के पीछे केंद्र की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। असल में पेट्रोलियम मंत्रालय ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ते कच्चे तेल के दामों के चलते पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती की मांग की थी, लेकिन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एक फरवरी को बजट में इसको नजरअंदाज कर दिया था। दक्षिण एशियाई देशों में भारत में पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमत सबसे अधिक है। दरअसल यहां, पेट्रोल पंप पर ईंधन की कीमत में आधा हिस्सा तो टैक्स का ही होता है।