Follow Us:

कर्ज को लेकर रामलाल ठाकुर के आंकड़े झूठे, प्रमाण सहित करें बयानबाजी: रणधीर शर्मा

पी.चंद |

हिमाचल में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं सियासी बयानबाज़ी व आरोप प्रत्यारोप की राजनीति भी शुरू हो गई है. भाजपा प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कांग्रेस के नेता राम लाल ठाकुर के आरोपों पर पलटवार किया है. रणधीर शर्मा ने पूछा कि कांग्रेस पार्टी के नेता झूठ बोलकर प्रदेश की जनता को गुमराह कर रहे है. नैना देवी के विधायक राम लाल ठाकुर को तो झूठ बोलने का अवार्ड दिया जाना चाहिए. कर्ज को लेकर राम लाल ठाकुर ने झूठे आंकड़े प्रस्तुत किए हैं.

उन्होंने कहा कि 2017 में 47 हज़ार करोड़ से ज्यादा कर्ज था. जो अब 63 हज़ार करोड़ हुआ है. वर्तमान जय राम सरकार ने 17315 हजार करोड़ का कर्ज अभी तक लिया है. जबकि वीरभद्र सरकार ने 19199 हज़ार करोड़ का कर्ज पांच साल में लिया.

डबल इंजन सरकार विकास को आगे बढ़ा रही है रेलवे विस्तार हो रहा है. जिसको कांग्रेस पार्टी के नेता पचा नही पा रहे है. फॉरलेन निर्माण में कांग्रेस के समय भ्रस्टाचार की वजह से काम अटके रहे जिनको भाजपा सरकार के दौरान गति मिली. राम लाल ठाकुर अपने लगाए आरोपों के प्रमाण दें. Aims जब तैयार होगा उसका उद्घाटन होगा. पांच साल में Aims बनाकर तैयार किया है. जिसकी कांग्रेस पार्टी का सराहना करनी चाहिए. डबल इंजन की सरकार के कार्यों को देखते हुए जनता फ़िर भाजपा की सरकार बनायेगी. नैना देवी ट्रस्ट के पैसे के दुरूपयोग पर उन्होंने कहा कि राम लाल ठाकुर इसका प्रमाण दें.