Follow Us:

5 सालों तक सोई रही बीजेपी सरकार, डबल इंजन में तेल भरने का नहीं मिला समय: प्रियंका गांधी

पी.चंद |

कांग्रेस की राष्‍ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने ऊना जिला के हरोली में पार्टी प्रत्‍याशी मुकेश अग्निहोत्री के पक्ष में रैली की. प्रियंका ने देवी देवताओं की धरती ऊना को प्रणाम, गुरु नानक देव की नगरी को प्रणाम से संबोधन शुरू किया. ओपीएस की मांग आपकी मांग है, कांग्रेस शासित प्रदेशो में ओपीएस की मांग मानी गई है. लेकिन भाजपा शासित प्रदेशों में पुरानी पेंशन क्यों नहीं मिल रही है? डबल इंजन की सरकार पिछले पांच साल में कहां थी. इंजन में तेल भरने का समय नहीं लगा, क्योंकि तेल तो देश के बड़े घरानों को दिया गया.

भाजपा की सरकार पिछले पांच साल से प्रदेश में व सात साल से केंद्र में होने के बावजूद 63000 पद रिक्‍त हैं. कांग्रेस की सरकार बनने पर पहली बैठक में एक लाख रोजगार देने का निर्णय लेंगे. नशा फैलाया जा रहा है. लेकिन रोजगार नहीं दिया जा रहे है. हिमाचल प्रदेश में 15 लाख बेरोजगार हैं.

भाजपा सरकार सेना को ठेके पर दे रही है. नए नियम के अनुसार 400-500 लोग सेना में भर्ती होंगे, उनमें से भी 75 प्रतिशत वापस आ जाएंगे, यह है अग्निवीर योजना. इंदिरा गांधी ने हमेशा कहा हिमाचल प्रदेश की जनता ने हिमाचल को बनाया. वीरभद्र सिंह जैसे नेता कांग्रेस ने दिए.

हिमाचल सरकार पर 70 हजार करोड़ का कर्ज है. प्रदेश सरकार के 15 निगम बोर्ड घाटे में हैं. दीपावाली पर कर्मचारियों को डीए नहीं मिला. कोविड काल में पीपीई किट घोटाला हुआ. डबल इंजन की सिर्फ बातें हैं, आगे बढ़ने के लिए कोई विजन नहीं है. देश की संपत्ति को अपने उद्योगपति मित्रों को बेच दिया, डबल इंजन में तेल ही नहीं डाला गया.