हिमाचल में सीएम कोई भी बने हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए उसके साथ चलेंगे. हमीरपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में बड़ी जीत हासिल करने वाले प्रत्याशी आशीष शर्मा ने जीत के बाद मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए यह बयान दिया है.
हमीरपुर में मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए शनिवार को उन्होंने यह बयान दिया है. सरकार को समर्थन दिए जाने के सवाल का जवाब देते हुए आशीष शर्मा ने कहा कि एक अथवा 2 दिन में कांग्रेस हाईकमान मुख्यमंत्री का नाम तय कर देगी. वह यह तो नहीं कह सकते कि कौन मुख्यमंत्री बन रहा है लेकिन जो भी मुख्यमंत्री कांग्रेस की तरफ से बनेगा उसके साथ चलकर हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करेंगे. चुनावों के दौरान हमीरपुर विधानसभा सीट में प्रतिद्वंदी प्रत्याशियों के द्वारा आरोप-प्रत्यारोप के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमीरपुर की जनता ने शानदार जनादेश देकर सभी को जवाब दे दिया है.
हालांकि चुनावों में घटिया स्तर की राजनीति देखने को मिली विरोधियों का काम आरोप लगाना है लेकिन जनादेश में जनता ने दिया है और सबके के लिए जवाब दें. शर्मा ने कहा कि चुनावों में इस तरह के आरोप प्रत्यारोप लगाये जाते हैं लेकिन उनकी प्राथमिकता हमीरपुर का विकास है. चुनावी वादों और प्राथमिकताओं के सवाल पर आशीष शर्मा ने कहा कि सरकार गठित होने के बाद क्षेत्र के विकास के लिए प्रयास किया जाएगा. विकास कार्यों को गति देना उनका प्रथम प्रयास रहेगा और अभी जीत के बाद शीघ्र ही लोगों के बीच वह पंचायतों में जाएंगे.