Follow Us:

शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन होगा हंगामा या शांति से चलेगा सदन?

पी. चंद |

धर्मशाला के तपोवन में चल रहा हिमाचल प्रदेश  विधानसभा शीतकालीन सत्र का पहला ही दिन हंगामें की भेंट चढ़ गया था। आज सत्र का दूसरा दिन है साथ मे पांच राज्यों के चुनावी परिणाम आने वाले है। इस बीच आज भी सदन गरमा सकता है। चुनावी परिणाम सत्र को प्रभावित कर सकते है।

यदि सत्र शुचारु रूप से चला तो पहला ही सवाल विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर से स्वां खड्ड के तटीकरण को लेकर पूछा है। उसके बाद राकेश पठानिया ने परिवहन मंत्री से बसों की खरीद को लेकर जबाब मांगा है। इसके बाद सड़क, शिक्षा व स्वास्थ्य को लेकर सवाल जबाब होंगे।

प्रश्नकाल के बाद प्रतिवेदन और तत्पश्चात नियम 62 के तहत भाजपा के कर्नल इन्द्र सिंह ने खीर खड्ड तटीकरण न होने के कारण विशेषकर किसानों को बरसात से होने वाले नुकसान पर सदन का ध्यानाकर्षण करेंगे। इसके अलावा नियम 130 के तहत किन्नौर के कांग्रेस विधायक जगत सिंह नेगी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में सभी शिलान्यास व उदघाटन के अधिकार स्थानीय विधायकों के बारे में सदन विचार करे।