हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में इस बार 23 नए बीजेपी विधायक चुने गए हैं। इन सभी विधायकों को बीजेपी अब जल्द ही दिल्ली संसद में लेकर जा रही है, जहां उन्हें संसदीय कार्यप्रणाली की बारीकियों के बारे में जानकारी दी जाएगी।
शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने बताया कि आगामी 7 और 8 फरवरी को ये विधायक संसद जाएंगे। इस दो दिन के कार्यक्रम से विधायकों को लाभ मिलेगा और आगामी लोकसभा चुनावों की भी जानकारी मिलेगी।
फरवरी आखिरी या मार्च में शुरू होगा सत्र
राजीव बिंदल ने बताया कि सरकार ने हिमाचल बजट की तैयारियां शुरू कर दी है। बजट सत्र इस माह के अंत या फिर मार्च के पहले सप्ताह में शुरू होगा। शनिवार को धर्मशाला में कैबिनेट बैठक होने वाली है जिसमें बजट सत्र पर चर्चा हो सकती है। ये बजट सत्र एक माह तक चलेगा।