<p>‘कोरोना महामारी’ की रोकथान के लिए प्रदेश भर में कर्फ्यू और लॉकडाउन के दृष्टिगत किसी भी गरीब और आभावग्रस्त परिवार को राशन की कमी न हो और राशन के अभाव में कोई भी व्यक्ति भूखा न सोये, इस उद्देश्य से भाजपा ने संगठन स्तर पर पूरे प्रदेश के लिए एक विशेष योजना ‘भारत लॉकडाऊन के दौरान सेवा’ तैयार की है। इस योजना को अगले एक दो दिनों में अमलीजामा पहनाने के लिए भाजपा द्वारा ग्रास रूट स्तर पर अपने पदाधिकारियों को काम आवंटित कर तैनात किया जा रहा है।</p>
<p>भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने कहा कि प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार प्रदेश के हर परिवार की राशन और आवश्यक वस्तुओं की पूर्ण रूपेन चिंता कर रही है और संगठन भी इस महत्वपूर्ण कार्य में सहयोग करते हुए अपने दायित्व का निर्वहन करने का प्रयास करेगा। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नडडा जी के आवाहन पर प्रदेश के 7793 बूथों में कम से कम 5 दानदाता प्रति पोलिंग बूथ जो 15 दिन का राशन देंगे की सूची प्रदेश भाजपा तैयार करेगी।</p>
<p>उन्होंने कहा कि भाजपा राष्ट्रीय नेतृत्व ने हिमाचल में यह सुनिश्चत और प्रयास करने के लिए कहा है कि कोई भी व्यक्ति प्रदेश में भोजन के बिना न रहे। बूथ स्तर पर दानदाताओं और अभावग्रस्त लोगों की सूची बनाने का कार्य बूथ पालक, प्रदेश कार्य समिति सदस्य, जिला प्रभारी और प्रदेश उपाध्यक्षों के जिम्मे सौंपा गया है। दानदाता और अभावग्रस्त लोगों को सूचीबद्ध करने की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी संगठन ने जिला प्रभारियों को दी है। जिला प्रभारी अपने-अपने पालक जिलों में दानदाताओं और अभावग्रस्त परिवारों की सूचियां तैयार कर संसदीय क्षेत्रवार भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्षों कृपाल परमार, कांगड़ा संसदीय क्षेत्र, राम सिंह मंडी संसदीय क्षेत्र, संजीव कटवाल हमीरपुर संसदीय क्षेत्र और रतन पाल, शिमला संसदीय क्षेत्र को सौंपेंगे। प्रदेश उपाध्यक्ष इन संकलित सूचियों को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को सौंपेंगे।</p>
<p>भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सूचीबद्ध कार्य करने वाले पदाधिकारियों और समस्त कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि सूचीबद्ध करने का यह कार्य घर से बाहर निकले बिना फोन पर ही करें। महामारी जैसी राष्ट्रीय आपदा के समय सभी कार्यकर्ता सेवा के लिए तत्पर रहें और जरूरतमंद लोगों की हर संभव सहायता और सहयोग करने का प्रयास करें व यह भी सुनिश्चित करें कि कर्फ्यू कामयाब हो।</p>
Son-in-Law Chaos in Hamirpur: हमीरपुर जिले के गलोड़ पुलिस चौकी क्षेत्र में एक चौंकाने वाली…
डीसी की अध्यक्षता में कमेटी का गठन, माइनिंग अधिकारियों को निर्देश पुलिस कर्मियों द्वारा सूचना…
BJP Hamirpur Elections: हमीरपुर में भाजपा मंडल के चुनाव वीरवार को बासी पैलेस में चुनाव…
देहरा। जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र में सांसद खेल महाकुंभ 3.0 का शानदार शुभारंभ हुआ। अप्पर…
RS Bali Flags Off JCB Nagrotaछ नगरोटा बगवां में लोक निर्माण विभाग को विकास कार्यों…
Open Paralympics Sharjah: जिला सिरमौर के प्रतिभाशाली पैरा एथलीट वीरेंद्र सिंह का चयन ओपन पैरालंपिक…